World Brain Day: Boosting Air Pollution Mental Diseases वर्ल्ड ब्रेन डे : वायु प्रदूषण दे रहा मानसिक रोगों को बढ़ावा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWorld Brain Day: Boosting Air Pollution Mental Diseases

वर्ल्ड ब्रेन डे : वायु प्रदूषण दे रहा मानसिक रोगों को बढ़ावा

शहर में वायु प्रदूषण के कारण मानसिक रोगी बढ़ रहे हैं। डिमेंशिया व ब्रेन स्ट्रोक के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। इस वर्ष वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी ने वर्ल्ड ब्रेन डे की थीम फ्रेश एयर फॉर हेल्दी...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSun, 22 July 2018 05:39 PM
share Share
Follow Us on
वर्ल्ड ब्रेन डे : वायु प्रदूषण दे रहा मानसिक रोगों को बढ़ावा

शहर में वायु प्रदूषण के कारण मानसिक रोगी बढ़ रहे हैं। डिमेंशिया व ब्रेन स्ट्रोक के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। इस वर्ष वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी ने वर्ल्ड ब्रेन डे की थीम फ्रेश एयर फॉर हेल्दी ब्रेन रखा है। पर औसत से अधिक वायु प्रदूषण वाले जमशेदपुर में यह थीम शायद फिट नहीं बैठती।

न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. एमएन सिंह ने बताया कि अधिकांश न्यूरो रोग, मानसिक रोग, सांस के रोग और किडनी के रोग का सबसे बड़ा कारण वायु प्रदूषण है। डिमेंशिया के 45 प्रतिशत व ब्रेन स्ट्रोक के 30 प्रतिशत मामलों में वायु प्रदूषण ही बड़ा कारण है।

शहर में वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग की वेबसाइट के अनुसार, शहर में मार्च में वायु में पार्टीकुलेट मैटर (पीएम)-10 यानी वायु में धूलकण औसतन 130 घन मीटर रहता है, जो जून-जुलाई में 150 से अधिक हो जाता है। सबसे खराब स्थिति बिष्टूपुर, गोलमुरी, साकची और बर्मामाइंस की है। ज्ञात हो कि 100 घनमीटर से अधिक पीएम सांस में तकलीफ, अस्थमा व हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाता है।

बारिश से राहत : शहर में अच्छी बारिश के कारण पीएम स्तर कम हुआ है। शनिवार को सर्वाधिक पीएम बिष्टूपुर में 96.80 घनमीटर और गोलमुरी में 96.10 घन मीटर दर्ज हुआ। हालांकि ग्रामीण इलाकों में पीएम अपेक्षाकृत कम है।

सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे ओसीएमएस : हाईकोर्ट ने गत सप्ताह जमशेदपुर में वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग को आदेश दिया है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के विशेष पदाधिकारी सुरेश पासवान ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार सार्वजनिक जगहों पर ऑनलाइन कांटिनिवस मॉनिटरिंग सिस्टम (ओसीएमएस) के तहत एयर क्वालिटी इंडिकेटर (एक्यूआई) डिजिटल मीटर लगाने की योजना है। यह मीटर वायु प्रदूषण की लाइव जानकारी देता है। चाईबासा डिवीजन में तीन जगहें का चयन किया गया है। जमशेदपुर डिवीजन में जगह चयन का काम चल रहा है।

यहां-यहां लगे एक्यूआई डिजिटल मीटर : गोलमुरी सर्कस मैदान के पास, बिष्टूपुर टाटा स्टील गेट के पास, आदित्यपुर में प्रदूषण नियंत्रण विभाग कार्यालय व बड़ाजामदा में सेंट्रल हॉस्पिटल के पास।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।