ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोरोना के कारण मजदूर भयभीत, ड्यूटी जाने से कर रहे परहेज

कोरोना के कारण मजदूर भयभीत, ड्यूटी जाने से कर रहे परहेज

कोरोना को लेकर शहर की कंपनियों के कर्मचारी अब ड्यूटी जाने से परहेज करने लगे हैं। कल तक जो कंपनियों के ठेका मजदूर काम पर जाने के लिए परेशान थे, वे भी अब डर-डर कर ड्यूटी जा रहे...

कोरोना के कारण मजदूर भयभीत, ड्यूटी जाने से कर रहे परहेज
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 08 Aug 2020 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना को लेकर शहर की कंपनियों के कर्मचारी अब ड्यूटी जाने से परहेज करने लगे हैं। कल तक जो कंपनियों के ठेका मजदूर काम पर जाने के लिए परेशान थे, वे भी अब डर-डर कर ड्यूटी जा रहे हैं। टाटा स्टील, जुस्को, टाटा मोटर्स, न्यूवोको विस्टास कॉर्प, टाटा कमिंस, टिमकेन समेत अन्य कंपनियों के स्थायी व ठेका मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे यहां के स्थायी मजदूर लीव लेकर घर में रहने लगे हैं। मेडिकली अनफिट होकर कंपनियों में गैरहाजिर हो रहे हैं। उधर, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जुस्को, न्यूवोको समेत अन्य कंपनियों में नये ठेका मजदूरों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। कारण है कि बाहर से आने वाले ठेका मजदूर इन कंपनियों में कोरोना का वाहक बने हुए हैं। कंपनी में कई ठेका मजदूर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। बाहर में इलाज नहीं कराने या फिर कोरोना को लेकर जागरूक नहीं रहने वाले इन ठेका मजदूरों के गेट पास पर रोक लगा दी गई है। कंपनी में जो पहले से ठेका मजदूर काम कर रहे हैं उन्हें भी फिलहाल काम दिया जा रहा है। कोरोना को लेकर नए ठेका मजदूरों की इंट्री पर रोक लग गई है, जिससे रोजी-रोटी पर आफत सी आ गई है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें