जमशेदपुर के सुंदरनगर में कई महिलाएं शराब की खाली बोतलों में नक्काशी कर उन्हें खूबसूरत शक्ल देती हैं। इनकी खूबसूरती देख आप खुद ही झूम उठेंगे। गली-मोहल्लों से चुनी गईं शराब की बोतलों पर ये महिलाएं पेंटिंग करती हैं और सोहराय कलाकृतियां उकेरकर इन्हें बेसकीमती बना देती हैं। दूसरों के लिए भी और अपने लिए भी।
जमशेदपुर शहर और आसपास लगने वाले मेलों में इन्हें बेचकर जो पैसे आते हैं उससे ही इनका परिवार चलता है। महिलाओं ने इसके लिए समूह बना रखा है। सोहराय कलाकृति आदिवासी समुदाय की परंपरा से जुड़ी है।