ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरखर्च नहीं कर रहे महिला स्वयं सहायता समूह

खर्च नहीं कर रहे महिला स्वयं सहायता समूह

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई। इसमें विभिन्न योजनाओं व विषयों की समीक्षा की...

खर्च नहीं कर रहे महिला स्वयं सहायता समूह
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 22 Jan 2020 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई। इसमें विभिन्न योजनाओं व विषयों की समीक्षा की गई। खास तौर से यह मसला सामने आया कि महिला स्वयंसेवी समूहों (एसएचजी) को ऋण उपलब्ध कराने के बावजूद वे उसे खर्च नहीं कर रहे। उपायुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी झारखंड राज्य आजीविका मिशन के डीपीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। साथ ही मिशन के डीपीएम को एसएचजी द्वारा समय पर लोन की राशि जमा कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने महिला स्वयंसेवी समूहों (एसएचजी) को रोजगार सृजन एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से बैंकों द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज में आ रही समस्याओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी विश्वनाथ महेश्वरी, एलडीएम जी त्रिनाथ मूर्ति, जेएसएलपीएस के डीपीएम जेवियर एक्का, आरबीआई, नाबार्ड के प्रतिनिधि व बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें