ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसावन स्पेशल ट्रेन में महिला बोगी लगेगी

सावन स्पेशल ट्रेन में महिला बोगी लगेगी

टाटानगर से जसीडीह के लिए सोमवार से सावन स्पेशल ट्रेन शुरू होगी। ट्रेन 15 अगस्त तक चलेगी। सावन स्पेशल ट्रेन की बोगियां रविवार शाम खड़गपुर से टाटानगर स्टेशन पहुंच...

सावन स्पेशल ट्रेन में महिला बोगी लगेगी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 15 Jul 2019 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर से जसीडीह के लिए सोमवार से सावन स्पेशल ट्रेन शुरू होगी। ट्रेन 15 अगस्त तक चलेगी। सावन स्पेशल ट्रेन की बोगियां रविवार शाम खड़गपुर से टाटानगर स्टेशन पहुंच गईं। सावन स्पेशल ट्रेन में महिला कांवरियों के लिए एक कोच सुरक्षित करने का आदेश स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू ने दिया है। परिचालन विभाग द्वारा कैरेज एंड वैगन विभाग के लिए इंजन के बाद या फिर गार्ड एसएलआर से पहले की एक बोगी में सिर्फ महिलाओं के लिए लिखने का पत्र जारी हुआ है। जनभावना समिति के संरक्षक डॉ. पवन पांडेय ने दो दिनों पहले स्टेशन निदेशक को पत्र देकर सावन स्पेशल ट्रेन में महिला कोच सुरक्षित करने की मांग रखी थी, जिसे चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय ने मंजूर कर लिया। सावन स्पेशल ट्रेन टाटानगर से रात 11.59 बजे खुलकर सुबह में 7.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी फिर जसीडीह से दिन में 11.10 बजे चलकर शाम में 5.30 बजे टाटानगर लौटेगी। 12 स्टेशनों पर रुकने वाली स्पेशल ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को टाटानगर, जबकि बुधवार एवं शनिवार को जसीडीह से रद्द रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें