महिला ट्रैकमैन बन सकती हैं टिकट निरीक्षक
महिला रेलकर्मियों को अब अपने पसंद के अनुसार विभाग बदलने का अवसर मिलेगा। यह विकल्प महिला ट्रैकमैन और सहायक लोको पायलट को एक बार नौकरी के दौरान मिलेगा। इससे कार्यस्थल पर संतोष और उत्पादकता बढ़ाने में...

महिला रेलकर्मी अपनी पसंद के अनुसार विभाग बदल सकेंगी। महिला ट्रैकमैन और सहायक लोको पायलट को नौकरी के दौरान एक बार यह विकल्प मिलेगा। महिलाओं को विभाग बदलने का अवसर देने से कार्यस्थल पर संतुष्टि एवं उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा। महिला रेलकर्मियों की सुरक्षा, सुविधा और विकास को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड से यह आदेश हुआ है। महिला रेलकर्मी अपने कौशल एवं रुचि के अनुसार विभाग का चयन कर सकती हैं। बोर्ड के आदेश पर काम शुरू होने से रेलवे ट्रैक पर कुदाल चलाने वाली शिक्षित महिला कार्यालय में काम कर सकेंगी। यात्रियों को टिकट देने के साथ जांच भी करेंगी। जानकार बताते हैं कि अक्तूबर 2023 में महिला ट्रैकमैन और रनिंगकर्मियों को विभाग बदलने का अवसर देने का आदेश हुआ था, लेकिन जोन में लागू नहीं हो सका। इससे रेलवे बोर्ड से नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के महासचिव डॉ. एम रघुवैया को पत्र भेजा गया है, ताकि महिला ट्रैकमैन व सहायक लोको पायलट के साथ ट्रेन मैनेजर को सुविधा का लाभ देने पर वार्ता हो सके। रेलवे द्वारा विभाग बदलने के अवसर का लाभ दक्षिण पूर्व जोन के चार मंडल स्थित 315 स्टेशनों पर दो हजार से अधिक महिला ट्रैकमैन को मिल सकता है। इधर, चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा के अनुसार, रेलवे की कई बैठक में यह मुद्दा उठा। लेकिन सकरात्मक पहल शुरू नहीं होने से महिलाएं विभाग बदलने की सुविधा से वंचित है। हालांकि विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम कई महिला ट्रैकमैन द्वारा विभाग बदलने की सूचना है, लेकिन विकल्प का लाभ मिलने से महिलाओं को सहूलियत होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।