मानगो पुल से नदी में छलांग लगाने पहुंची थी महिला, लोगों ने बचाया
जमशेदपुर के मानगो पुल पर एक महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला ने बताया कि वह पांच साल से अपने पति से अलग है और एक युवक के साथ संबंध में है, जिसने उसे गर्भपात के लिए दबाव डाला। स्थानीय...
जमशेदपुर।मानगो पुल पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला छोटे पुल पर लगे जाली पर चढ़कर नदी में कूदने का प्रयास करने लगी। हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पीसीआर वाहन मौके पर पहुंची और महिला को मानगो थाना ले गई जहां महिला से पूछताछ की जा रही है। महिला ने बताया कि वह जुगसलाई की रहने वाली है। पांच साल पहले वह पति से अलग रहती है और घर का काम कर जीवन यापन करती है। दो साल से वह बस्ती के ही एक युवक के संपर्क में आई।
युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच वह गर्भवती हो गई और अभी तीन माह की गर्भवती है। युवक उसे गर्भपात करने का दबाव बना रहा है पर वह बच्चे को रखना चाहती है। इसी दबाव में आकर वह आत्महत्या करने पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




