Wild Elephant Spotted in Kudada Area Police and Forest Department Respond सुंदरनगर पहुंचा जंगली हाथी, सड़क पर चहलकदमी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsWild Elephant Spotted in Kudada Area Police and Forest Department Respond

सुंदरनगर पहुंचा जंगली हाथी, सड़क पर चहलकदमी

सुंदरनगर के कुदादा में शुक्रवार रात एक जंगली हाथी टाटा-हाता रोड पर घूमते हुए देखा गया। घटना की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग ने हाथी को जंगल की ओर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 2 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सुंदरनगर पहुंचा जंगली हाथी, सड़क पर चहलकदमी

सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा में शुक्रवार रात एक जंगली हाथी को टाटा-हाता रोड पर घूमते हुए देखा गया। घटना की जानकारी तब मिली, जब कुदादा स्थित दुकानों के सीसीटीवी कैमरों में हाथी की तस्वीर कैद हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सुंदरनगर पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। वन विभाग के अधिकारी हाथी को जंगल की ओर वापस भेजने की कोशिश में जुट गए हैं। विभाग के आरएफओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि हाथी के विचरण की सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने उसकी खोज शुरू कर दी है। हालांकि, घटना रात में हुई थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात में कुत्तों के भौंकने की आवाज आई थी, जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने हाथी को सड़क पर विचरण करते हुए देखा। सुबह जब दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पाया कि हाथी रोड पर घूम रहा था और कुत्ते उसे देखकर भौंक रहे थे। कुदादा क्षेत्र जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण यह संभावना जताई जा रही है कि हाथी दलमा या नरवा पहाड़ के जंगलों से भटकते हुए यहां पहुंच गया हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें