जादूगर ने जब बेलटांड़ में उड़ायी सोने की अंगूठी, उड़े होश
देश-विदेश में अपनी जादूगरी से लोगों को मोहित करने वाले जमशेदपुर निवासी चर्चित जादूगर किंशुक मुखर्जी ने देवनाथ दास से सोने की अंगूठी लेकर गायब कर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 22 Oct 2023 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें
देश-विदेश में अपनी जादूगरी से लोगों को मोहित करने वाले जमशेदपुर निवासी चर्चित जादूगर किंशुक मुखर्जी ने देवनाथ दास से सोने की अंगूठी लेकर गायब कर दी। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए तो वे मायूस हो गए, लेकिन अपनी जादूगरी के माध्यम से जब आधे दर्जन डिब्बे के अंदर से अंगूठी को निकालकर लौटा दिया तो वे खुश हो गए। यह जादूगरी हुई पटमदा के बेलटांड़ स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को। शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक चले जादू खेल में सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे जो हर खेल का आनंद उठा रहे थे, और तालियां बजा रहे थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
