ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमौसम गर्म, बिजली गुल, रोजेदार हलकान

मौसम गर्म, बिजली गुल, रोजेदार हलकान

रमजान महीने में मौसम रोजेदारों पर मेहरबान है, लेकिन बिजली विभाग नहीं। दो महीने से शहर के गैर कंपनी क्षेत्रों में जमकर बिजली कटौती हो रही है। रमजान की शुरुआत के साथ बिजली व्यवस्था बेहतर होने के कयास...

मौसम गर्म, बिजली गुल, रोजेदार हलकान
Center,JamshedpurThu, 01 Jun 2017 10:21 AM
ऐप पर पढ़ें

रमजान महीने में मौसम रोजेदारों पर मेहरबान है, लेकिन बिजली विभाग नहीं। दो महीने से शहर के गैर कंपनी क्षेत्रों में जमकर बिजली कटौती हो रही है। रमजान की शुरुआत के साथ बिजली व्यवस्था बेहतर होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, रमजान शुरू होने के बावजूद प्रतिदिन आधे-आधे दिन की कटौती की जा रही है। हालांकि बिजली का ये हाल शहर के सभी गैर कंपनी क्षेत्रों में हैं, सबसे ज्यादा समस्या मानगो में है। मानगो में सात घंटे गुल रही बिजली : मानगो क्षेत्र में बुधवार को करीब सात घंटे तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। बुधवार को बिजली विभाग ने बालीगुमा ग्रिड के लिए तार बिछाने और बिजली का खंभा गाड़ने का काम किया। जिस कारण गम्हरिया ग्रिड से मानगो फीडर आने वाली 33 केवीए बिजली सुबह 11 से शाम छह बजे तक बजे बंद रही। इस दौरान मानगो के डिमना एक (मानगो चौक से डिमना चौक की ओर सड़क की बाईं ओर बसी बस्तियां), डिमना दो (मानगो चौक से डिमना चौक की ओर सड़क की दाईं ओर बसी बस्तियां), आजाद नगर रोड नंबर एक से 15 तक, एमजीएम थाना क्षेत्र व बालीगुमा क्षेत्र में सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं, गम्हरिया ग्रिड से कुंवर बस्ती आने वाली बिजली आपूर्ति लाइन में जरूरी मरम्मत कार्य करने के लिए कुंवर बस्ती, मुंशी मोहल्ला, पीएचईडी क्षेत्र और जाकिरनगर में भी सुबह के 11 बजे बजे से लेकर शाम छह बजे तक बिजली गुल रही। गर्मी से बेहाल रोजेदार : पिछले कुछ दिनों में मौसम में हुए दोहरे बदलाव के कारण इन दिनों दिन में काफी उमस व गर्मी रहती है। वहीं, रात में ठंडक। ऐसे में डिहाइड्रेशन होने की संभावनाएं रहती हैं। इसलिए रोजेदारों को यह मौसम काफी बेहाल कर रहा है। ऊपर से बिजली न रहने से परेशानी और भी गहरा गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें