ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगोविंदपुर में पाइप फटने से बर्बाद हो रहा पानी

गोविंदपुर में पाइप फटने से बर्बाद हो रहा पानी

गोविंदपुर में पानी की समस्या को लेकर लोग आंदोलनरत हैं इसे लेकर जिला परिषद सदस्य सुनीता शाह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र...

गोविंदपुर में पाइप फटने से बर्बाद हो रहा पानी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 08 Apr 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गोविंदपुर में पानी की समस्या को लेकर लोग आंदोलनरत हैं इसे लेकर जिला परिषद सदस्य सुनीता शाह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर गोविंदपुर क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि गोविंदपुर डिस्पेंसरी रोड का कालीकरण यथाशीघ्र किया जाए। सभी पाइपलाइन फटे हुए हैं जिसकी मरम्मत कराई जाए। हाउस कनेक्शन का रोड मरम्मत हो। लुआबासा में पाइप फटने के कारण पानी बर्बाद हो रहा है, जिसकी मरम्मत की जाए। पानी का प्रेशर कम है जिसे ठीक किया जाए। पहले जलापूर्ति योजना के कारण स्थानीय कंपनियां जो टैंकर के माध्यम से पानी वितरित करती थी वह भी दो साल से बंद है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। टाटा मोटर्स के द्वारा गोविंदपुर क्वार्टर में पानी दिया जाता था। वह भी बंद कर दिया गया है। इसीलिए जल्द से जल्द जलापूर्ति के लिए बचे क्षेत्र में पाइप बिछाने का काम शुरू की जाए नहीं तो गोविंदपुर के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें