ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन और शिक्षिकाओं की होगी योग्यता जांच

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन और शिक्षिकाओं की होगी योग्यता जांच

राज्य सरकार सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा अभियान) के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन और शिक्षिकाओं की योग्यता की जांच करेगी। इसके लिए उन्हें राज्य स्तर पर आयोजित...

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन और शिक्षिकाओं की होगी योग्यता जांच
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 01 Jul 2018 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा अभियान) के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन और शिक्षिकाओं की योग्यता की जांच करेगी। इसके लिए उन्हें राज्य स्तर पर आयोजित होनेवाली परीक्षा देनी होगी।

परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही वार्डेन और शिक्षिकाएं सेवा में रहेंगी। परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं के परिणाम की भी समीक्षा हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें