ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएलटीसी पर प्रबंधन के बुलावे का इंतजार : यूनियन

एलटीसी पर प्रबंधन के बुलावे का इंतजार : यूनियन

जुस्को में लंबित एलटीसी पर प्रबंधन से एक दौर की वार्ता हो चुकी है। इस सप्ताह प्रबंधन से पुन: वार्ता के लिए बुलावे का इंतजार है। जुस्को श्रमिक यूनियन की सोमवार सुबह बिष्टूपुर स्थित कार्यालय में आयोजित...

एलटीसी पर प्रबंधन के बुलावे का इंतजार : यूनियन
Center,JamshedpurTue, 30 May 2017 11:26 AM
ऐप पर पढ़ें

जुस्को में लंबित एलटीसी पर प्रबंधन से एक दौर की वार्ता हो चुकी है। इस सप्ताह प्रबंधन से पुन: वार्ता के लिए बुलावे का इंतजार है। जुस्को श्रमिक यूनियन की सोमवार सुबह बिष्टूपुर स्थित कार्यालय में आयोजित कमेटी मीटिंग को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने ये बातें कहीं। वहीं, उन्होंने बताया कि अगली बैठक में एलटीसी पर आम सहमति बनाने की कोशिश होगी। बैठक के दौरान उन्होंने सभी कमेटी मेंबरों व ऑफिस बियरर को अपील की कि वे बेहतर चार्टर्ड ऑफ डिमांड बनाने के लिए सभी कर्मचारियों से सुझाव लें। यूनियन पहली जुलाई को 25 पन्नों का चार्टर्ड ऑफ डिमांड प्रबंधन को सौंपेगा। वहीं, उन्होंने बताया कि यूनियन ने कई विभागों के आरओ का प्रस्ताव प्रबंधन को भेजा जा चुका है। वहीं, डिप्लोमा और आईआईटी बच्चों के नियोजन पर भी प्रबंधन से बातचीत जारी है। साथ ही आरपीएच विभाग में कर्मचारियों के लिए कंट्रोल रूम का नवीकरण और स्टोर को शिफ्ट करने का मुद्दा प्रबंधन के समक्ष उठाया गया था। बैठक में कमेटी मेंबरों ने टाउन इलेक्ट्रिकल विभाग में रिक्त पदों पर नई बहाली की मांग की। वहीं, केएमपीएम कॉलेज बंद होने के मामले को एक बार फिर टाटा स्टील एमडी टीवी नरेंद्रन के समक्ष उठाने की मांग की गई। बैठक में अप्रैल व मई का एकाउंट्स पास हुआ। वहीं, महासचिव बीडी गोपाल ने पिछली बैठक के मिनट्स पढ़कर सुनाए। कूपन का उठा मुद्दा : जुस्को यूनियन की तीन जनवरी को उत्कल एसोसिएशन प्रांगण में आमसभा हुई थी। बैठक के दौरान कुछ कमेटी मेंबरों ने सभी कर्मचारियों को कूपन नहीं मिलने का मामला उठाया। उन्होंने मांग की कि जिन कर्मचारियों को कूपन नहीं मिला है, यूनियन उन्हें उपलब्ध कराएं। हालांकि इस मामले में अंतिम निर्णय यूनियन अध्यक्ष पर छोड़ा गया है। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष वाईपी सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके दुबे, उपाध्यक्ष एके सिंह, विनोद कुमार शर्मा, अमरनाथ तिवारी, सहायक सचिव कमलेश कुमार, श्रीकांत देव, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह सहित कई कमेटी मेंबर मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें