ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरविद्या भारती चिन्मया बना आईआईएम क्विज का विजेता

विद्या भारती चिन्मया बना आईआईएम क्विज का विजेता

जमशेदपुर, संवाददाता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से मंगलवार...

विद्या भारती चिन्मया बना आईआईएम क्विज का विजेता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 25 Aug 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से मंगलवार 23 अगस्त को एनएमएल जमशेदपुर सभागार में आयोजित क्विज में 16 स्कूल के ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें विद्या भारती चिन्मया की टीम क्विज का विजेता बनी। ओम भारद्वाज और ए अनंतकृष्णन टीम में शामिल थे।

मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार, प्रमुख, धातुकर्म और सामग्री इंजीनियरिंग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर ने औपचारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर डॉ. इंद्रनील चट्टोराज, निदेशक, सीएसआईआर-एनएमएल, प्रोफेसर गायत्री सिन्हा, डॉ. एएन भगत, अध्यक्ष, आईआईएम जमशेदपुर और डॉ. चिरादीप घोष, सचिव, आईआईएम, जमशेदपुर चैप्टर मौजूद थे। कार्यक्रम प्रो. एसएन सिन्हा की याद में होता है, जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के धातुकर्म विभाग के प्रमुख के साथ-साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी (एनआईएफएफटी) रांची के निदेशक रहे थे। लोयोला स्कूल के सार्थक घोष और मधान वार्ष्णेय दूसरे और इसी स्कूल की अमिशा सिन्हा और इशानी दासगुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। पहले और दूसरे स्थान पर रही टीम को आगामी 9 व 10 सितंबर को कलपक्कम में आयोजित होने वाले प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश स्मृति सामग्री प्रश्नोत्तरी 2022 में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें