ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरदिन में गर्मी बढ़ने से सब्जी किसानों को नुकसान, टमाटर का गिर रहा दाम

दिन में गर्मी बढ़ने से सब्जी किसानों को नुकसान, टमाटर का गिर रहा दाम

टमाटर का दाम लगातार गिर रहा है। लोगों को 30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 15 रुपये किलो तक मिल रहा है। टमाटर की दर से राहत तो हुई है, लेकिन इसका खामियाजा किसानों को झेलना पड़ रहा...

दिन में गर्मी बढ़ने से सब्जी किसानों को नुकसान, टमाटर का गिर रहा दाम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 19 Jan 2019 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

टमाटर का दाम लगातार गिर रहा है। लोगों को 30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 15 रुपये किलो तक मिल रहा है। टमाटर की दर से राहत तो हुई है, लेकिन इसका खामियाजा किसानों को झेलना पड़ रहा है। खुदरा बाजार में टमाटर का भाव जितना गिरता जाएगा उतना किसानों को नुकसान होगा। तीन दिनों में टमाटर का थोक बाजार प्रति किलो 10 रुपये गिरा है। तीन दिनों पहले तक टमाटर 16 से 17 रुपये किलो तक बिका। अब यह दर 6 से 7 रुपये किलो तक आ गिरा है। इसकी वजह मौसम का बदलना बताया जा रहा है। किसानों के अनुसार, टमाटर की फसल खेत में है। ठंड से फसल के पकने में विलम्ब था। लेकिन जिस तरह से दिन में धूप कड़ी हो रही है उससे टमाटर खेत में पक गया है। ऐसे में किसान परेशान हैं। हालांकि इस बार जनवरी के शुरुआती 15 दिनों में बाजार ने उन्हें अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन अब दिन में गर्मी होने का असर दिखने लगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें