नैतिक मूल्यों की रक्षा हर हाल में जरूरी : डॉ. महालिक
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साहस, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करना था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने...

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार को वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य वीर बालकों के साहस और बलिदान से प्रेरणा लेकर छात्रों को नैतिकता, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था। प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बालक साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान से हमें शिक्षा मिलती है कि नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर आयु में प्रयास करना जरूरी है। वीर बाल दिवस बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा है। यह दिन हमें सीख देता है कि साहस, धर्मनिष्ठा और मानवता के प्रति कर्तव्य का पालन किसी भी परिस्थिति में त्यागना नहीं चाहिए। यह दिवस न केवल सिख समुदाय के लिए, बल्कि सभी के लिए नैतिक मूल्यों और आदर्शों का प्रतीक है। वर्तमान युवा शक्ति को उपभोक्तावादी संस्कृति से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण और समाजसेवा में अपना योगदान देना चाहिए। साहिबजादों का बलिदान हमें यह भी प्रेरणा देता है कि छोटी उम्र में भी बड़े उद्देश्य के लिए अपना योगदान दिया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुदेष्णा बनर्जी ने किया। स्वागत भाषण डॉ. मोनीदीपा दास ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. हरेन्द्र पंडित ने किया।
निबंध लेखन में सुनिधि कुमारी अव्वल
इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः सुनिधि कुमारी, मुस्कान कुमारी तथा अमरप्रीत कौर ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वापन घोष एवं सोमा साहू तथा द्वितीय स्थान ममता एवं कविता ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम जैनब, द्वितीय सुनिधि कुमारी तथा तृतीय ज्योति कुमारी रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भवानी सिंह तथा द्वितीय विश्वनाथ विरुवा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जैनब परवीन, सोनिया सोरेन और पूनम ने कविता पाठ तथा सुनिधि कुमारी द्वारा मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी गई। छात्रों और शिक्षकों ने वीर बालकों के बलिदान को नमन करते हुए सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति जागरूकता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. विद्याराज डीजे, प्रो. शोभा मुवाल, डॉ. सुरभि सिन्हा, प्रो. कंचन गिरि, प्रो. शाहिना नाज़, डॉ. वाजदा तबस्सुम, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. मितु आहूजा एवं अन्य शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।