ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरउर्दू स्कूल के बच्चों को किया कैंसर के प्रति जागरूक

उर्दू स्कूल के बच्चों को किया कैंसर के प्रति जागरूक

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल मानगो, जमशेदपुर में कैंसर दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चों के बीच में कैंसर...

उर्दू स्कूल के बच्चों को किया कैंसर के प्रति जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 06 Feb 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल मानगो, जमशेदपुर में कैंसर दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चों के बीच में कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल शिक्षक सफदर इमाम के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह भारत सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला कार्यक्रम है। भारत में प्रति वर्ष साढ़े 13 लाख लोगों की मौत तंबाकू जनित बीमारियों से होता है। तंबाकू गला, फेफरा, किडनी तक को प्रभावित कर देता है। इससे हम सभी को बचना होगा और आने वाले दिनों में तंबाकू जनित पदार्थों के उपयोग को न कहना होगा। अपने आसपास या साथी संगी को भी इसकी जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को गलत रास्ते पर जाने से रोका जा सके। अंत में बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पूर्वी सिंहभूम के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें