ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपानी और शौचालय को लेकर क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा

पानी और शौचालय को लेकर क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा

ि

पानी और शौचालय को लेकर क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 19 May 2020 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

धालभूमगढ़पानी लेने क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकले मजदूरकहा, यहां सांप निकल रहे, साफ-सफाई है शून्यधालभूमगढ़ (जमशेदपुर)। संवाददाता नरसिंहगढ़ शत्रुघ्न मध्य विदलय में बने प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में पानी, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं की कमी को लेकर वहां रह रहे लोगों ने जमकर हंगामा किया। मंगलवार की सुबह क्वारंटाइन सेंटर पर पानी नहीं रहने के कारण वहां के लोगों को सुबह में शौच एवं नहाने में परेशानी हुई तो बाल्टी लेकर वे परिसर से बाहर निकल आए। क्वारंटाइन किये गये लोग कुएं से पानी लेने लगे तो ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतन तिवारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने मजदूरों से बात कर हो रही असुविधाओं की जानकारी ली। मजदूरों ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में दो दिन से सांप निकल रहे। इससे लोगों में दहशत है। साफ-सफाई की व्यवस्था शून्य है। शौचालय का भी अभाव है, इस वजह से महिलाओं एवं पुरुषों को एक ही शौचालय में जाना पड़ता है। पानी की भी भारी किल्लत है। न तो साबुन मिलता है, ना ही सबके लिए अलग-अलग बाल्टी है। थाना प्रभारी ने सभी मजदूरों को समझाकर तत्काल पानी का टैंकर मंगवाया और पानी की व्यवस्था की। उन्होंने पूरे परिसर की सफाई भी करवाई तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से कहकर स्कूल के सभी शौचालयों का ताला खुलवाया। मजदूरों ने यह भी शिकायत की कि 24 घंटे से कोई अधिकारी या कर्मचारी उनकी सुध लेने तक नहीं आया। जिन्हें नाश्ता एवं भोजन के लिए कहा गया है वह भोजन रख कर चले जाते हैं। भोजन की क्वालिटी भी बहुत घटिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें