ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमरीज की मौत के बाद टीएमएच में हुआ हंगामा, पहुंची पुलिस

मरीज की मौत के बाद टीएमएच में हुआ हंगामा, पहुंची पुलिस

गोलमुरी निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद शुक्रवार को टीएमएच में हगामा हो गया। बिष्टूपुर पुलिस सूचना पाकर अस्पताल पहुंची और लोगों को शांत कराया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया...

मरीज की मौत के बाद टीएमएच में हुआ हंगामा, पहुंची पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 05 Sep 2020 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

गोलमुरी निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद शुक्रवार को टीएमएच में हगामा हो गया। बिष्टूपुर पुलिस सूचना पाकर अस्पताल पहुंची और लोगों को शांत कराया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। गोलमुरी निवासी युवक को चार दिनों पहले टीएमएच में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि युवक को सांस लेने की शिकायत पर निजी डॉक्टर को दिखाया गया। उन्होंने टीएमएच ले जाने का सुझाव दिया था। इससे पहले कोरोना जांच हुई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। दूसरे दिन अस्पताल में निमोनिया बताया गया और तीसरे दिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताकर मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया। शुक्रवार को मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, मरीज ने गुरुवार को भाई को फोन पर बताया था कि डॉक्टर कड़ी दवा दे रहे हैं। इससे उसकी स्थिति बिगड़ रही है। भाजपा नेता अप्पा राव ने टीएमएच प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सामान्य युवक की मौत चार दिनों में कैसे हो सकती है। टीएमएच प्रबंधन ने चार दिनों में चार तरह की रिपोर्ट बताई, इससे लापरवाही का पता चलता है। इधर, टीएमएच प्रबंधन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मरीज 2 सितंबर को बुखार, खांसी और सांस की समस्या के साथ भर्ती हुआ था, कोरोना की जांच हुई थी। इलाज के लिए टीएमएच पहुंचने से पहले पांच दिनों से उसकी तबीयत खराब थी। उसका इलाज कोरोना प्रावधान के तहत ही हुआ था। इलाज मामले में कोई लापरवाही नहीं हुई है लेकिन दुर्भाग्य से मरीज को बचाया नहीं जा सका। टीएमएच मरीज के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें