सुंदरनगर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
जमशेदपुर में सुंदर नगर पेट्रोल पंप के पास 25 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुंदर नगर पुलिस युवक की पहचान के...
जमशेदपुर। सुंदर नगर पेट्रोल पंप के पास ट्रेन की चपेट में आकर 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई सुंदर नगर पुलिस ने बीते रात 11 बजे बाद जख्मी युवक को लाइन से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा था। फिर उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इधर, सुंदर नगर पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों से संपर्क कर रही है। वहीं, थाने में यूडी के तहत केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आदेश थाना प्रभारी ने दिया है। पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान लाइन किनारे जख्मी युवक मिला था। वह किस ट्रेन की चपेट में आया यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।