ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन नहीं मानेगी एनएस ग्रेड का प्रस्ताव

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन नहीं मानेगी एनएस ग्रेड का प्रस्ताव

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की गुरुवार को हुई कमेटी मीटिंग में ग्रेड रिवीजन और बोनस पिछले बार से बेहतर कराने सहित कई प्रस्ताव पारित किये...

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन नहीं मानेगी एनएस ग्रेड का प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 13 Sep 2019 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की गुरुवार को हुई कमेटी मीटिंग में ग्रेड रिवीजन और बोनस पिछले बार से बेहतर कराने सहित कई प्रस्ताव पारित किये गए। इनमें वर्तमान सुविधाओं में किसी प्रकार की कटौती नहीं होने, स्थायीकरण की परंपरा को जारी रखने, एनएस ग्रेड के वर्तमान प्रस्ताव को नहीं मानने समेत कई मुद्दे शामिल हैं। यूनियन सभागार में हुई कमेटी मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने की। कमेटी मीटिंग में विषय प्रवेश कराते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि वेतन समझौता पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी से चल रहा है। इसी क्रम क्रम में कुछ अड़चने हम लोगों के समक्ष आयी हैं। इस संबंध में बात करने के लिए बुधवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई। उस बैठक में यह बात सामने आयी कि एनएस ग्रेड पर प्रबंधन का वर्तमान प्रस्ताव यूनियन को मान्य नहीं है। उन्होंने कमेटी मेंबरों से ग्रेड और बोनस पर बारी-बारी से अपने विचार रखने को कहा। अधिकतर कमेटी मेंबरों ने एनएस ग्रेड पर वर्तमान स्वरूप को नहीं मानने के लिए कहा। अगले साल के अनुपात में बेहतर बोनस कराने का प्रयास करने को कहा गया। ग्रेड के अन्य मुद्दों पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया गया। स्थायी कर्मचारी के बेसिक में बढ़ोतरी का प्रयास करने का प्रस्ताव दिया। कुछ कमेटी मेंबरों ने कहा कि एनएस ग्रेड यदि लागू होता है तो नए मसौदे के साथ उन्हें पैसों में थोड़ा बहुत अंतर के साथ ही लागू किया जाए। बाई सिक्स कर्मियों को समान रूप से काम मिले। अस्थाईकर्मियों का जिस तरह से हर साल स्थाईकरण किया जाता है, वह परंपरा कायम रहना चाहिए और इस साल भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में अस्थाईकर्मियों का स्थायीकरण होना चाहिए। सबको सुनने के बाद महामंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक नहीं है। प्रबंधन की ओर से जो प्रस्ताव दिया गया है, वह हम लोगों को सही नहीं लगा। ऐसे समय में आप सब से राय लेनी है। आपने जो विचार दिया है, उन्हीं के आधार पर हम नए मसौदे के साथ बातचीत शुरू करेंगे। यह बात भी सही है कि कंपनी जिस दौर से गुजर रही है, उसको भी ध्यान रखना होगा। हम प्रयास करेंगे कि बेहतर ग्रेड व बोनस कराया जाए। अध्यक्ष गुरमीत सिंह अपने अध्यक्षीय भाषण मे कहा कि वर्तमान समय में जो सुविधा जो परंपरा टाटा मोटर्स में हमारे बुजुर्गों ने स्थापित कर छोड़ा है, उसको आगे बढ़ाना हम लोगों का कार्य है। कोई भी ऐसी सुविधा जो हम लोगों को मिल रही है, उसमें कई कटौती नहीं होगी और स्थायीकरण के लिए हमारी कोशिश जारी है। धन्यवाद ज्ञापन बीके शर्मा ने किया। बैठक में पीके मोहंती, मनोज कुमार सिंह, अली रजा, संजय मिश्रा, मनोज तिवारी, हरि किशोर यादव, प्रदीप राजवार, दीपक दास, मनोज शर्मा, वरुण सिंह, डीके झा, मनोज सिंह, दीपक दास, शिवानंद वर्मा, जेके शाह, बीडी नंदी, पीएस मंडल, राजू श्रीवास्तव, करण, नवीन सुलंकी समेत सभी पदाधिकारी और कमेटी मेंबर उपस्थित हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें