Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरUnion Office Reopened Despite SDO s Sealing Protests Erupt

कान्वाई वर्कर्स यूनियन का सील हुआ कार्यालय खुला, विरोध

एसडीओ ने हाल ही में कान्वाई वर्कर्स यूनियन के कार्यालय को सील कर दिया था, लेकिन शनिवार को इसे खोल दिया गया। ज्ञान सागर प्रसाद गुट ने इसका विरोध जताया। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को संगठन ने मुख्यमंत्री...

कान्वाई वर्कर्स यूनियन का सील हुआ कार्यालय खुला, विरोध
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 11 Aug 2024 12:20 PM
share Share

एसडीओ ने पिछले दिनों कान्वाई वर्कर्स यूनियन के कार्यालय को सील कर दिया था। शनिवार को कार्यालय को खोल दिया गया। आंदोलनरत ज्ञान सागर प्रसाद गुट ने इसपर विरोध जताया है। ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा कि 8 अगस्त को कान्वाई संगठन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी मांगें रखी थी। इसपर सीएम ने डीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी उपस्थित थे। ऑल इंडिया यूनियन कार्यालय को सील करना, ड्राइवर को नगद भुगतान बंद कराना एवं अवैध बुकिंग जैसे मामलों पर रोक लगाने की एसडीओ पारुल सिंह की कार्रवाई की प्रशंसा की गई, लेकिन शनिवार को कार्यालय खुल गया। यूनियन के नाम पर अवैध रूप से जो लोग मजमा लगाते थे, वे पुन: वहां बैठ गए। एसडीओ ने संगठन को बताया कि कार्यालय टाटा मोटर्स के लिए खोला गया है न की किसी यूनियनबाजी के लिए। उन्होंने कहा कि संगठन चुप नहीं बैठेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें