ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटीएसपीडीएल में यूनियन को नए फार्मूले पर बोनस मंजूर नहीं

टीएसपीडीएल में यूनियन को नए फार्मूले पर बोनस मंजूर नहीं

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम (पुराना नाम टीएसपीडीएल) में यूनियन ने नए फार्मूला पर बोनस लेने से इंकार कर दिया...

टीएसपीडीएल में यूनियन को नए फार्मूले पर बोनस मंजूर नहीं
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 01 Oct 2020 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम (पुराना नाम टीएसपीडीएल) में यूनियन ने नए फार्मूला पर बोनस लेने से इंकार कर दिया है। नये फार्मूला के आधार पर 1 करोड़ 90 लाख रुपये बोनस बन रहा है, जो पिछले साल के फार्मूला पर बनी 2 करोड़ 40 लाख रुपये से कम है। यूनियन ने आपस में बैठक कर मामले पर फैसला लेने की बात प्रबंधन से कही है। फिर छह अक्तूबर को प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता होगी। बुधवार को वर्चुअली हुई मीटिंग में प्रबंधन से कोलकाता से आनंद कृष्णन, शुभमय मजूमदार, मुकुल भट्ट व जमशेदपुर से शेखर झा तथा यूनियन से राकेश्वर पांडेय, अमन कुमार, त्रिदेव सिंह आदि शामिल हुए। बैठक में प्रबंधन ने बोनस फार्मूला का नया प्रस्ताव दिया। इस प्रस्ताव में प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी, प्रॉफिट व पहली बार एलटीआई (लॉस टाइम इंज्यूरी) को मानक के रूप में शामिल किया गया है। इस फार्मूला पर 1.90 करोड़ रुपये बोनस की गणना की गई, जो पिछले वर्ष से 50 लाख रुपये कम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें