ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर‘विज्ञान के बिना तर्क संगत जीवन महज कल्पना : प्रो. सक्सेना

‘विज्ञान के बिना तर्क संगत जीवन महज कल्पना : प्रो. सक्सेना

जीवन के हर पहलू से विज्ञान जुड़ा है, इसलिए विज्ञान के बिना तर्कसंगत जीवन महज एक कल्पना है। ये बातें बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रभारी निदेशक प्रो. डॉ. एसबीएल सक्सेना ने शुक्रवार को...

‘विज्ञान के बिना तर्क संगत जीवन महज कल्पना : प्रो. सक्सेना
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 02 Mar 2019 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

जीवन के हर पहलू से विज्ञान जुड़ा है, इसलिए विज्ञान के बिना तर्कसंगत जीवन महज एक कल्पना है। ये बातें बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रभारी निदेशक प्रो. डॉ. एसबीएल सक्सेना ने शुक्रवार को कहीं। वे कॉलेज में बेसिक साइंस एंड ह्यूमनिटीज विभाग की ओर से आयोजित नेशनल साइंस डे समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रो. रतन शर्मा ने थीम के बारे में जानकारी दी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. डॉली चक्रवर्ती ने विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान व्याख्यान, पीपीटी प्रेजेंटेशन, क्विज प्रतियोगिताएं हुईं। इसके साथ वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमण की जीवनी पर लघु-फिल्म प्रदर्शित की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें