दो थाना के चक्कर में चार घंटे स्टेशन गेट पर पड़े रहा शव
बागबेड़ा और टाटानगर रेल थाना में क्षेत्र विवाद के चलते एक अज्ञात अधेड़ पुरुष का शव चार घंटे तक स्टेशन गेट पर पड़ा रहा। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया, लेकिन रेल पुलिस ने शव नहीं उठाया। अंततः अंत्योदय...

बागबेड़ा एवं टाटानगर रेल थाना में क्षेत्र विवाद को लेकर स्टेशन गेट पर पार्किंग के सामने एक अज्ञात अधेड़ पुरुष का शव चार घंटे से ज्यादा देर तक पड़ा रहा। बाद में ट्रेन से उतरे लोगों की सूचना पर अंत्योदय एक अभियान संस्था के सदस्यों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन गेट से शव उठाकर अंतिम संस्कार कराया। जानकारी के अनुसार, स्टेशन ड्यूटी कर्मचारियों को शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गेट पर पार्किंग के सामने एक व्यक्ति के अचेत होने की सूचना मिली। रेलकर्मियों ने तत्काल टाटानगर अस्पताल से डॉक्टर को बुलाकर अधेड़ की जांच कराई, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इससे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय से टाटानगर रेल पुलिस को गेट से शव उठाने का पत्र दिया गया, लेकिन पार्किंग क्षेत्र से बाहर होने का हवाला देकर रेल पुलिस ने शव नहीं उठाया और यात्रियों की आवाजाही जारी रही। इसके बाद बागबेड़ा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन शव को नहीं उठवाया। इधर, स्टेशन गेट से शव के नहीं हटने से रेलकर्मी परेशान थे। दूसरी ओर, ऑटो चालक को गेट से सवारी बैठाने में दिक्कत हो रही थी। भला हो कि दोपहर 1.45 बजे अंत्योदय के सदस्य वाहन लेकर स्टेशन गेट पहुंचे और शव को पार्वती श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




