तीन जनवरी से आयोजित की जाएगी यूजीसी नेट की परीक्षा
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 85 विषय शामिल हैं। परीक्षा दो शिफ्ट...

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में भाग लेने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चलें कि दिसंबर सेशन की परीक्षा 3 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी। अभी एडमिट कार्ड केवल 3 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी हुए हैं। एनटीए की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन कुल 85 विषयों के लिए किया जायेगा। अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक इन सभी विषयों की परीक्षा 3, 6, 7, 8 9, 10, 15 एवं 16 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक करवाया जायेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।