Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsUGC Implements Anti-Ragging Guidelines and Awareness Campaigns in Educational Institutions
शहर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 12 अगस्त को मनाया जाएगा एंटी रैगिंग डे

शहर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 12 अगस्त को मनाया जाएगा एंटी रैगिंग डे

संक्षेप: शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की रोकथाम के लिए यूजीसी ने नियमावली तैयार की है। 12 अगस्त को एंटी रैगिंग डे मनाया जाएगा और 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न...

Mon, 28 July 2025 05:56 PMNewswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुर
share Share
Follow Us on

शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की रोकथाम को लेकर यूजीसी की ओर से नियमावली तैयार की गई है। वहीं, इन नियमों के पालन की निगरानी का भी निर्देश दिया गया है। यूजीसी की ओर से 12 अगस्त को एंटी रैगिंग डे मनाया जाएगा। वहीं, 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है। इसके लिए इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का निर्देश दिया गया है। एंटी रैगिंग डे और सप्ताह के तहत शिक्षण संस्थानों में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी, क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम होंगे।

आयोजनों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसके अलावा वर्कशॉप, सेमिनार और परिचर्चा जैसे जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होंगी। डिजिटल पोस्टर, रील और शॉर्ट वीडियो निर्माण जैसी प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।