
शहर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 12 अगस्त को मनाया जाएगा एंटी रैगिंग डे
संक्षेप: शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की रोकथाम के लिए यूजीसी ने नियमावली तैयार की है। 12 अगस्त को एंटी रैगिंग डे मनाया जाएगा और 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न...
शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की रोकथाम को लेकर यूजीसी की ओर से नियमावली तैयार की गई है। वहीं, इन नियमों के पालन की निगरानी का भी निर्देश दिया गया है। यूजीसी की ओर से 12 अगस्त को एंटी रैगिंग डे मनाया जाएगा। वहीं, 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है। इसके लिए इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का निर्देश दिया गया है। एंटी रैगिंग डे और सप्ताह के तहत शिक्षण संस्थानों में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी, क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम होंगे।
आयोजनों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसके अलावा वर्कशॉप, सेमिनार और परिचर्चा जैसे जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होंगी। डिजिटल पोस्टर, रील और शॉर्ट वीडियो निर्माण जैसी प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




