ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटीडब्ल्यूयू के पास 33 करोड़ रुपये की जमा पूंजी

टीडब्ल्यूयू के पास 33 करोड़ रुपये की जमा पूंजी

टाटा वर्कर्स यूनियन के पास 33 करोड़ रुपये की जमा पूंजी है। बुधवार सुबह यूनियन कार्यालय में हुई फायनांस कमेटी की बैठक में मार्च, अप्रैल और मई के आय-व्यय का हिसाब हुआ। टाटा वर्कर्स यूनियन के पास पिछली...

टीडब्ल्यूयू के पास 33 करोड़ रुपये की  जमा पूंजी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 20 Jul 2017 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा वर्कर्स यूनियन के पास 33 करोड़ रुपये की जमा पूंजी है। बुधवार सुबह यूनियन कार्यालय में हुई फायनांस कमेटी की बैठक में मार्च, अप्रैल और मई के आय-व्यय का हिसाब हुआ। टाटा वर्कर्स यूनियन के पास पिछली फायनांस कमेटी की बैठक के समय 31.5 करोड़ रुपये थे। कुल जमा राशि की चक्रवृद्धि ब्याज के साथ यह राशि 33 करोड़ से ऊपर हो चुकी है। बैठक में यूनियन अध्यक्ष आर. रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, महासचिव बीके डिंडा, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल व अन्य मौजूद रहे। यूनियन के पास डिप्टी प्रेसिडेंट टुन्नू चौधरी की इंडिगो कार है। जबकि वे खुद कंपनी से मिले होंडा सिटी का इस्तेमाल करते हैं। इससे यूनियन को दोनों कार के पेट्रोल खर्च वहन करना पड़ता है। बैठक में उपाध्यक्ष भगवान सिंह ने इस मामले को उठाया कि आखिर उक्त कार को क्यों नहीं नीलाम किया जा रहा है? इस पर महासचिव बीके डिंडा ने कहा कि जल्द ही इस पर चर्चा कर कार को नीलाम कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें