ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटीडब्ल्यूयू : डीएलसी से मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत

टीडब्ल्यूयू : डीएलसी से मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत

टाटा स्टील के कोक प्लांट बैटरी नंबर 5-7 के कर्मचारी रजनीकांत ओझा ने सोमवार को

टीडब्ल्यूयू : डीएलसी से मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 27 Jan 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील के कोक प्लांट बैटरी नंबर 5-7 के कर्मचारी रजनीकांत ओझा ने सोमवार को डीएलसी (उपश्रमायुक्त) राजेश प्रसाद से टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत की है। रजनीकांत ने कहा कि चुनाव संचालन समिति द्वारा निर्वाचन क्षेत्र व वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई है।

उन्होंने कहा कि गड़बड़ी की शिकायत करने के बाद भी सुधार नहीं किया गया। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र 8 व 10 के चुनाव पर तत्काल अस्थायी तौर पर रोक लगाने का आग्रह किया है। जांच के बाद ही उक्त निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कराने की अनुमति देने का आग्रह किया है। गौरतलब हो कि रजनीकांत अपनी शिकायत लेकर रविवार को आरओ के पास भी पहुंचे थे। समय सीमा और तिथि बीतने का हवाला देते हुए आरओ ने उनकी शिकायत लेने से मना कर दिया था। इसके बाद रजनीकांत ने डीएलसी का दरवाजा खटखटाया। रजनीकांत के अनुसार, चुनाव संचालन समिति की ओर से जारी प्रथम मतदाता सूची में उनका नाम था, लेकिन जब फाइनल लिस्ट तैयार किया गया तो उनका नाम दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में डाल दिया गया। उन्होंने बताया कि वे इस बार चुनाव में उम्मीदवारी करने वाले थे। अब निर्वाचन क्षेत्र बदल जाने के कारण उनकी उम्मीदवारी कमजोर पड़ गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें