टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 स्थित शिव एंड संस के स्टाल नंबर 4 व 5 पर भोजन बेचा जा रहा था। इसकी ट्विटर शिकायत मिलने के बाद दोनों ही स्टॉल पर 5-5 हजार जुर्माना लगाया गया। खाना बेचने की शिकायत रविवार को यात्री ने की थी। शनिवार को आरपीएफ ने भी स्टॉल पर भोजन बेचते हुए पकड़ा था। इससे पहले आरपीएफ के सहायक कमांडेंट ने ट्रेन में खाना पहुंचाने पर फूड प्लाजा के दो लोगों को पकड़ा था। कोरोना के चलते वर्तमान में खुला भोजन बेचने पर रोक है।
अगली स्टोरी