छोटानागरा से मनोहरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर टेम्पो पलटने से दो घायल
गुवा के छोटानागरा से मनोहरपुर जाने वाले मुख्य सड़क पर सोमवार को तितलीघाट गांव...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 27 Dec 2021 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें
गुवा के छोटानागरा से मनोहरपुर जाने वाले मुख्य सड़क पर सोमवार को तितलीघाट गांव क्षेत्र में पुंडीहसा मोड़ पर तेज रफ्तार ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो (ओआर 14के-8126) अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में टेम्पो चालक शाकिर के साथ सरफराज को मामूली चोटें आई हैं। शाकिर ने बताया की टेम्पो लेकर अपने दोस्त के साथ सुबह राउरकेला से बड़ाजामदा जा रहा था। तभी दुर्घटना का शिकार हो गया। तीखा मोड़ की वजह से वह स्टीयरिंग को पूरी तरह मोड़ नहीं पाया। टेम्पो गार्डवॉल विहीन पुलिया के नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने मुश्किल से टेम्पो को निकाला।
