दलमा में वन्यजीव सुरक्षा की बारीकियां सीख रहे वनकर्मी
दलमा के मकुलाकोचा में शुक्रवार से वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। 50 से अधिक वनकर्मियों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की जानकारी देना और फील्ड...

दलमा के मकुलाकोचा स्थित भवन में शुक्रवार से वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। इसमें दलमा, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसवां जिले के विभिन्न इलाकों से आए 50 से अधिक वनकर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वनकर्मियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की बारीकियों से अवगत कराना और फील्ड स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित करना है। उद्घाटन सत्र में दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा और अपर्णा चंद्रा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में दिल्ली से आए वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ आरके सिंह ने भाग लिया। उन्होंने अधिनियम के विभिन्न प्रावधान पर विस्तार से जानकारी दी और वास्तविक कार्यान्वयन के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों व समाधान पर चर्चा की।
वनकर्मियों को उदाहरणों के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह से अधिनियम का पालन करते हुए वन्यजीवों और उनके आवास की रक्षा की जा सकती है। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को कई व्यावहारिक सत्रों से भी गुजारा गया, ताकि वे सीखी गई जानकारी को सीधे अपने कार्यक्षेत्र में लागू कर सकें। इस तरह की ट्रेनिंग से न केवल वन्यजीव संरक्षण मजबूत होगा, बल्कि वनकर्मियों की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी। कार्यशाला का समापन शनिवार को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




