टाटानगर गौशाला में दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह का आगाज
जमशेदपुर। जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह का मंगलवार को आगाज किया...

जमशेदपुर। जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह का मंगलवार को आगाज किया गया। यहां गोपाष्टमी समारोह के साथ-साथ श्री टाटानगर गौशाला कमेटी की ओर से कमेटी के 103वें वार्षिक अधिवेशन का भी आयोजन किया गया। दो नवंबर तक होने वाले इस समारोह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।मंगलवार के दिन गोपाष्टमी समारोह का आयोजन श्री चिमनलाल भलोटिया स्मृति भवन श्री टाटा नगर गौशाला जुगसलाई में किया गया। पहले दिन जुगसलाई गौशाला में सुबह 10.30 (साढे दस बजे) से सामुहिक गोपूजन एवं आरती का आयोजन किया गया। इधर संध्या 5:00 बजे से 6:00 बजे तक गौ माता की करुण पुकार एवं कृष्णा रासलीला, राधा कृष्ण जी की मनमोहक झांकी का आयोजन किया जाएगा, जबकि संध्या 8:00 बजे से गौ माता की कलयुग में दीनबंधु से पुकार नृत्य नाटिका एवं बाल गोपाल लीला की प्रस्तुति की जाएगी। नृत्य संगीत की विशेष प्रस्तुति सुमित शर्मा सोनू एंड पार्टी जमशेदपुर के द्वारा की जाएगी।
