ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपुणे से आए 13 कन्वाई चालक में दो कोरोना संदिग्ध

पुणे से आए 13 कन्वाई चालक में दो कोरोना संदिग्ध

पुणे से लौटे 13 कन्वाई चालकों को लेकर बुधवार सुबह से शाम तक हाइवे स्थित बाराबांकी में अफरातफरी का माहौल रहा। हेल्पलाइन नंबर पर फोन से संपर्क करने के पांच-छह घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।...

पुणे से आए 13 कन्वाई चालक में दो कोरोना संदिग्ध
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 27 Mar 2020 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

पुणे से लौटे 13 कन्वाई चालकों को लेकर बुधवार सुबह से शाम तक हाइवे स्थित बाराबांकी में अफरातफरी का माहौल रहा। हेल्पलाइन नंबर पर फोन से संपर्क करने के पांच-छह घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। सर्विलांस की जांच के दौरान 13 में से दो कोरोना के संदिग्ध मिले हैं। दोनों कन्वाई चालक को एमजीएम अस्पताल लाकर कई तरह की सुझाव के साथ घर भेजा गया है। इनमें गोलमुरी के कन्वाई चालक हैं। दरअसल, पुणे में कोरोना के ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे एक सप्ताह बाद जमशेदपुर लौटने पर सभी कन्वाई चालक जांच कराने के बाद ही घर जाना चाहते थे, ताकि किसी अन्य को दिक्कत नहीं हो। इससे कन्वाई चालक बाराबांकी में रुक कर खुद जांच कराने पर अड़े थे। कन्वाई चालक मानगो, टेल्को व गोलमुरी समेत अन्य इलाके के निवासी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें