ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकंप्यूटर से बनेगी टीटीई की हाजिरी

कंप्यूटर से बनेगी टीटीई की हाजिरी

टाटानगर स्टेशन से ट्रेन ड्यूटी करने वाले टीटीई जल्द ही साइन व साइन आउट करेंगे। रेलवे बोर्ड की योजना के अनुसार, मुख्य टिकट निरीक्षक कक्ष में नेट से हाजिरी बनाने के लिए दो कंप्यूटर लग गए। इससे एक...

कंप्यूटर से बनेगी टीटीई की हाजिरी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 03 Jul 2017 10:26 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन से ट्रेन ड्यूटी करने वाले टीटीई जल्द ही साइन व साइन आउट करेंगे। रेलवे बोर्ड की योजना के अनुसार, मुख्य टिकट निरीक्षक कक्ष में नेट से हाजिरी बनाने के लिए दो कंप्यूटर लग गए। इससे एक में ड्यूटी शुरू करने से पहले और दूसरे में ट्रेनों से उतरने पर टीटीई को अपना आईडी डालकर हजिरी बनाना होगा। वहीं, एक रजिस्ट्रर में ड्यूटी के दौरान बोगियों में मिली खराबी व यात्रियों की समस्या को दर्ज करना होगा। हालांकि अभी नई व्यवस्था शुरू होने में दो-तीन दिन लगेंगे, क्योंकि तकनीशियन हर एक के ई-मेल आईडी, नाम-पता, मोबाइल व आधार नंबर व अन्य तरह की जानकारी अपलोड कर रहे हैं। सूचना के अनुसार, रेल मुख्यालय से प्राप्त साफ्टवेयर में अभी टाटानगर के दोनों कंप्यूटर में कई टीटीई का नाम दो-दो बार और लाइन सीटीआई के अधीन काम करने वालों के भी नाम हैं। इसमें सुधार के बाद सिस्टम शुरू होगा। इससे मंडल व जोन मुख्यालय में बैठे अधिकारी भी जरूरत पड़ने पर तत्काल जान जाएंगे कि किस ट्रेन में कौन टीटीई ड्यटी पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें