कान्वाई यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मिला एसडीओ से
जमशेदपुर संवाददाताजमशेदपुर संवाददाता टीटीसीए की मान्यता प्राप्त ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार
जमशेदपुर। टीटीसीए की मान्यता प्राप्त ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महामंत्री जयनारायण सिंह उर्फ साधु सिंह के नेतृत्व में एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधमंडल ने डिजिटल पेमेंट से चालकों का भुगतान करने की सहमति के साथ ही उन्हें व्याप्त अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। करीब 50 की संख्या में पहुंचे चालकों के साथ आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने भी एसडीओ के समक्ष उनकी समस्याएं रखी। उन्हें बताया गया कि 975 चालकों में मात्र 30 चालक ही आंदोलनरत हैं, जिन्हें न्यूनतम मजदूरी मिलती है। वहीं शेष 945 चालक एग्रिमेंट व्यवस्था के तहत काम करते हैं जिन्हें आंदोलन से कुछ लेना देना नहीं है। बुकिंग व्यवस्था पूरी पारदर्शी तरीके से की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।