ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटीएसपीडीएल : ठेका मजदूरों की हड़ताल, आवश्वासन पर माने

टीएसपीडीएल : ठेका मजदूरों की हड़ताल, आवश्वासन पर माने

ट्यूब डिवीजन परिसर स्थित टीएसपीडीएल (टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) के ठेका मजदूरों ने सोमवार को टूल डाउन हड़ताल कर दी। हालांकि रात साढ़े नौ बजे कंपनी के महाप्रबंधक अश्विनी कुमार तथा...

टीएसपीडीएल : ठेका मजदूरों की हड़ताल, आवश्वासन पर माने
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 13 Aug 2019 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्यूब डिवीजन परिसर स्थित टीएसपीडीएल (टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) के ठेका मजदूरों ने सोमवार को टूल डाउन हड़ताल कर दी। हालांकि रात साढ़े नौ बजे कंपनी के महाप्रबंधक अश्विनी कुमार तथा यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने के लिए दो माह का समय मांगने पर तत्काल हड़ताल स्थगित कर दिया गया।सोमवार को कंपनी में तीनों पालियों में काम करने वाले लगभग 90 ठेका मजदूर सुबह छह बजे से ही कंपनी गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए थे। ठेका कर्मचारियों की मांग थी कि वे लोग एक वर्षीय प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भी पिछले छह वर्षों से स्थायीकरण की आस जोह रहे हैं, लेकिन अब तक प्रबंधन ने स्थायी नहीं किया है। साथ ही मजदूरों ने 16 प्रतिशत बोनस की मांग कर रहे हैं। मजदूरों ने हड़ताल की सूचना पहले ही प्रबंधन और यूनियन को भी दी थी। हड़ताल की सूचना मिलने के बाद यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय शाम छह बजे धरनास्थल पहुंचे। उन्होंने मजदूरों को हड़ताल वापस लेने के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर प्रबंधन और यूनियन से लिखित में देने पर अड़े रहे। इस कारण वार्ता विफल हो गई। इसके बाद राकेश्वर पांडेय रात नौ बजे के करीब कंपनी के महाप्रबंधक अश्विनी कुमार के साथ धरनास्थल पर पहुंचे और उनलोगों से बात की। हड़ताल स्थगित होने पर आंदोलन को समर्थन दे रहे यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजीव पांडेय ने कहा कि इन मजदूरों के जायज मांगो को सर्मथन करता हूं। साथ ही साथ प्रबंधन एवं यूनियन के प्रतिनिधियों से अपील करता हूं कि वे मजदूर साथियों के इस मसले पर बैठकर, मजदूर हित में निर्णय लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें