खुदीराम बोस का बलिदान की युगों-युगों तक प्रेरित करेगा : काले
फोटो ट्रैक पर है जमशेदपुर। नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व
जमशेदपुर। नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में साकची स्थित कार्यालय में शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर अमरप्रीत सिंह ने कहा जब एक युवा भविष्य को लेकर परेशान रहता है उस उम्र में मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद खुदीराम बोस के साहस, त्याग एवं बलिदान की गौरव गाथा युगों-युगों तक हर भारतवासी को प्रेरित करती रहेगी। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमन चौधरी, डीके घोष, जयप्रकाश राय, रामकेवल मिश्रा, परमजीत सिंह काले, बलबिंदर सिंह, रितिका श्रीवास्तव सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन स्वाति मित्रा ने किया।