बिरसा युवा मंच ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
बिरसा युवा मंच ने शुक्रवार को सोनारी के पंचवटीनगर और ग्वाला बस्ती में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने फलदार पौधे लगाए। मंच के अध्यक्ष राजीव रंजन...

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिरसा युवा मंच द्वारा शुक्रवार को सोनारी के पंचवटीनगर और ग्वाला बस्ती में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने मिलकर फलदार पौधे लगाए। कार्यक्रम का संचालन सुखदेव सिंह ने किया। मंच के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आईपीएस राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह पहल केवल हरियाली बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों में वृक्षों के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने का भी एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में पौधरोपण सबसे कारगर उपाय है। समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने युवाओं से अपील की कि लगाए गए पौधों की देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करें।
कार्यक्रम में ग्वाला बस्ती में अमित गिरी और पंचवटीनगर में अनंत पांडे की देखरेख में पौधरोपण किया गया। सभी प्रतिभागियों ने पौधों की रक्षा और देखभाल का संकल्प लिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




