ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशिविर में 48 पशुओं का इलाज किया

शिविर में 48 पशुओं का इलाज किया

बायफ के तत्वाधान में कुजू गांव में पशु उत्पादकता वृद्धि शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. रौशन कुमार ने 30 पशुपालकों के 48 पशुओं का इलाज...

शिविर में 48 पशुओं का इलाज किया
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 17 Feb 2018 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बायफ के तत्वाधान में कुजू गांव में पशु उत्पादकता वृद्धि शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. रौशन कुमार ने 30 पशुपालकों के 48 पशुओं का इलाज किया।

सभी पशुपालकों को डीवर्मर, खनिज लवण, कैल्शियम लीव 52, स्कीन हील आदि दवाओं का वितरण किया गया। बायफ के जिला प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी पशुपालकों को बायफ की ओर से मिलने वाली सभी सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। विशेष रूप से कृत्रिम गर्भाधान कराकर दुधारू नस्ल के गाय व भैंस का जन्म देशी गाय से कराने तथा अपने आय को बढ़ाने के तरीके की जानकारी दी गई। चाईबासा के बायफ प्रभारी सुरेश महतो ने प्राप्त सभी दवाओं को स्थानीय भाषा में सभी पशुपालकों को बताया। शिविर में कुजू गांव के दर्जनों पशुपालकों ने इसका लाभ उठाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें