महिला यात्री की मोबाइल और रुपये विशाखापट्टनम ट्रेन से चोरी
जमशेदपुर में 17 मार्च को आदित्यपुर निवासी कौशिक सेन की मां का पर्स चोरी हो गया, जिसमें मोबाइल और 5000 रुपये थे। उन्होंने टाटानगर रेल थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह, सुरेंद्र कुमार पांडेय की मोबाइल...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 19 March 2025 10:11 AM

जमशेदपुर। आदित्यपुर निवासी कौशिक सेन की मां का विशाखापट्टनम टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस से राजखरसावां स्टेशन के पास 17 मार्च को चोरी हो गई। ट्रेन से उतरकर कौशिक सेन ने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया। उसने रेल पुलिस को बताया कि पर्स में मोबाइल और 5 हजार रुपये थे। इधर, सीताराम डेरा थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र कुमार पांडेय की मोबाइल जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस से यूपी के सोनभद्र स्टेशन पर चोरी हो गई। यात्री के बयान पर टाटानगर रेल पुलिस ने जीरो कांड संख्या में किस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।