Train Services Suspended Tata Nagar-Itwari Express Canceled Due to Line Block इतवारी ट्रेन होगी रद्द, बदलेगा उत्कल का मार्ग, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Services Suspended Tata Nagar-Itwari Express Canceled Due to Line Block

इतवारी ट्रेन होगी रद्द, बदलेगा उत्कल का मार्ग

जमशेदपुर में टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 5 से 10 सितंबर तक रद्द रहेगी। यह निर्णय बिलासपुर और चक्रधरपुर मंडल के बीच लाइन ब्लॉक के कारण लिया गया है। इससे झारखंड, बंगाल और ओडिशा के यात्रियों को आवागमन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 5 Sep 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
इतवारी ट्रेन होगी रद्द, बदलेगा उत्कल का मार्ग

जमशेदपुर। टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन 5 से 10 सितंबर तक रद्द रहेगा। बिलासपुर और चक्रधरपुर मंडल के बीच लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। रेलवे के अनुसार, लाइन ब्लॉक के कारण आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को राउरकेला स्टेशन से अप-डाउन करेगी। जबकि हावड़ा से टिटलागढ़ और कांटाबाजी एक्सप्रेस ट्रेन भी 8 और 9 सितंबर को राउरकेला से लौटेगी। वहीं, पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 8 सितंबर को टाटानगर नहीं आकर अप-डाउन में झारसुगुड़ा स्टेशन से संबलपुर और कटक के रास्ते अप-डाउन करने वाली है। लाइन ब्लॉक के कारण ट्रेनों को रद्द करने और परिचालन दूरी में कटौती के साथ मार्ग बदलने से झारखंड बंगाल और ओडिशा के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी।

मालूम हो कि बिलासपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण एक सप्ताह से ट्रेनों को रद्द करने के साथ बदले मार्ग पर चलाया जा रहा था। अभी लाइन ब्लॉक का फिर से आदेश हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।