Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTrain Services Disrupted Tata Nagar-Hatia Express Canceled on Nov 13 16

टाटा-हटिया एक्सप्रेस 13 व 16 को रद्द, देर से चलीं आधा दर्जन ट्रेनें

टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस की ट्रेनें 13 और 16 नवंबर को रद्द कर दी गई हैं। आद्रा मंडल में मरम्मत कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है, जिससे झारखंड और बंगाल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कठिनाइयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 13 Nov 2024 05:07 PM
share Share

टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने 13 नवंबर और 16 नवंबर को रद्द कर दिया है। जबकि दूसरे मार्ग की कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ परिचालन दूरी में दोनों दिन कटौती की गई है। बताया जाता है कि आद्रा मंडल में लाइन मरम्मत व अन्य कई कार्य शुरू होने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। इससे झारखंड एवं बंगाल के बीच सैकड़ों यात्रियों को ट्रेन से आवागमन में दिक्कत होगी। इधर, मंगलवार को हावड़ा-मुंबई एवं ओडिशा-दिल्ली मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनें देर से टाटानगर स्टेशन पहुंचीं। दूसरी ओर, पुरी-ऋषिकेश उत्कल, शालीमार-कुर्ला व हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस लेट होने के कारण समय बदलकर रवाना हुईं। ट्रेनों के देर से चलने के कारण टाटानगर से दूसरे स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों में सुबह से देर शाम तक अफरातफरी का माहौल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें