झारखंड की आधा दर्जन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विजयवाड़ा में लाइन ब्लॉक के कारण आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदलेगा। टाटानगर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 20 दिसंबर...
जमशेदपुर। झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से दक्षिण भारत जाने वाले यत्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी क्योंकि विजयवाड़ा में लाइन ब्लॉक के कारण आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदलेगा। टाटानगर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 20 दिसंबर को बदले मार्ग पर चलेगी। दक्षिण भारत में लाइन ब्लॉक के कारण यह आदेश हुआ है। इससे ट्रेन गुडीबडा, नायडावोलू व भीमावरम स्टेशनों पर ट्रेन नहीं जाएगी। दूसरी ओर, लाइन ब्लॉक के कारण हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 21 दिसंबर, धनबाद- एलेप्पी एक्सप्रेस 10 से 24 दिसंबर, हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 10 से 24 दिसंबर और हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस 11 से 24 दिसंबर तक तक बदले मार्ग पर चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।