Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTrain Operations on Howrah-Mumbai Route Face Continuous Delays

आधा दर्जन ट्रेनों के लेट चलने से परेशान हो रहे सैकड़ो यात्री

जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई मार्ग की ट्रेनों की परिचालन स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिससे यात्रियों को रोजाना 2 से 5 घंटे की देरी का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनें जैसे बड़बिल जनशताब्दी, शालीमार कुर्ला...

आधा दर्जन ट्रेनों के लेट चलने से परेशान हो रहे सैकड़ो यात्री
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 6 Dec 2024 12:26 PM
share Share

जमशेदपुर। हावड़ा मुंबई मार्ग की ट्रेनों की परिचालन स्थिति दिनों दिन बिगड़ रही है। इससे रोज हजारों यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है क्योंकि ट्रेनें रोज अपडाउन में 2 से 5 घंटे तक लेट चल रही है। शुक्रवार को भी हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को दक्षिण पूर्व जोन ने अपडाउन में समय बदलकर चलाने का आदेश दिया है। जबकि शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस भी समय बदलकर खुलेगी। इससे लेट चल रही ट्रेनों का प्लेटफार्म पर इंतजार करना यात्रियों की लाचारी बन गई है। इधर, अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस मुंबई हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट से टाटानगर पहुंची। ट्रेनों के लेट होने से टाटानगर से दूसरे मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि उनकी कनेक्टिंग ट्रेन के छूटने का डर रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें