तेलंगाना में ट्रैक पर पानी जमने से टाटा-एर्नाकुलम दूसरे दिन भी रद्द
तेलंगाना के महबूबाबाद स्टेशन के पास ट्रैक पर बारिश का पानी जमा होने और मिट्टी बहने से ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने टाटानगर से एर्नाकुलम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। दक्षिण...
तेलंगाना स्थित महबूबाबाद स्टेशन के पास ट्रैक पर बारिश का पानी जमने से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। वहीं, कई जगह लाइन के नीचे की मिट्टी भी बह गई। इससे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने टाटानगर से एर्नाकुलम एक्सप्रेस को दूसरे दिन भी रद्द कर दिया है। वहीं, हावड़ा व खड़गपुर होकर दक्षिण भारत जाने वाली दर्जनभर ट्रेनों को भी रद्द करने का आदेश है। 27 अगस्त को भी गुजरात के बाजवा स्टेशन के ट्रैक पर पानी जमने से टाटानगर से गुजरने वाली अहमदाबाद से हावड़ा एक्सप्रेस और संतरागाछी-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाया गया था। 21 अगस्त को राउरकेला-हटिया मार्ग में ताती स्टेशन के पास चट्टान टूटकर ट्रैक पर गिरने से हटिया, राउरकेला की ट्रेने रद्द हुई थी। बताया जाता है कि दक्षिण व पश्चिम भारत में बारिश के कारण ट्रेनें लेट से टाटानगर आ रहीं हैं। इधर, लाइन ब्लॉक के कारण भी झारखंड की आधा दर्जन ट्रेनों को दक्षिण भारत में बदले मार्ग से चलाने का आदेश है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।