Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTrain operations are not normal passengers are troubled

ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ सामान्य, यात्री परेशान

हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के बाद तीनों लाइन दुरुस्त हो गईं, लेकिन दक्षिण पूर्व जोन से स्पीड कम करने के कारण ट्रेनें चक्रधरपुर से टाटानगर 3 से 4 घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 Aug 2024 12:00 PM
share Share

हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के बाद तीनों लाइन दुरुस्त हो गईं, लेकिन दक्षिण पूर्व जोन से स्पीड कम करने के कारण ट्रेनें चक्रधरपुर से टाटानगर 3 से 4 घंटे देर से पहुंच रही हैं। वहीं, टाटानगर से गुजरने वाली संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई मेल बदले समय पर रवाना हुई। जबकि इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 3 अगस्त को बिलासपुर तक चलेगी। ट्रेन टाटानगर से दो अगस्त को भी रद्द थी।
बताया जाता है कि हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों का बोझ कम करने के लिए परिचालन दूरी में कटौती की जा रही है। इससे कोल्हान समेत बंगाल व ओडिशा के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी।

आद्रा में फंसेगी टाटा की ट्रेनें

आद्रा मंडल लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर की ट्रेनों का परिचालन 4 से 10 अगस्त तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 5, 7 व 10 अगस्त को बदले मार्ग चांडिल, मुरी एवं गुंडा बिहार स्टेशन होकर अप-डाउन करेंगी। आसनसोल मेमू ट्रेन 4, 5, 7, 8 व 10 अगस्त को टाटानगर न आकर आद्रा तक अप-डाउन करेगी। आसनसोल से मेमू शुक्रवार को भी टाटानगर नहीं आई थी।

दक्षिण भारत की सात ट्रेनों का बदला मार्ग

विजयवाड़ा स्टेशन के आसपास लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-यशवंतपुर और टाटानगर-बेंगलुरु 21 अगस्त तक बदले मार्ग से चलेगी। वहीं, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 26 अगस्त, धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 1 सितंबर, हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 26 अगस्त, हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 1 सितंबर व जसीडीह-तांब्रम एक्सप्रेस को 28 अगस्त तक बदले मार्ग पर चलाने का आदेश पहले से है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें