पुरुलिया, धनबाद व आसनसोल की ट्रेनें 22 को रद्द
जमशेदपुर में आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-आससोल और झारग्राम-पुरुलिया की ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। धनबाद की ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा टाटानगर हटिया एक्सप्रेस को...

जमशेदपुर। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-आससोल व झारग्राम पुरुलिया 22 मार्च और धनबाद-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन का परिचालन 21 मार्च को रद्द होगा जबकि धनबाद की ट्रेन पहले 20 मार्च को भी अपडाउन में रद्द थी। इधर, 20 से 22 मार्च तक टाटानगर हटिया एक्सप्रेस को बदले मार्ग पर चलाने और बक्सर से टाटानगर एक्सप्रेस को एक घंटे लेट से रवाना करने का आदेश हुआ है। वहीं, आसनसोल की दो मेमू ट्रेनों का परिचालन आद्रा टाटानगर के बीच रद्द होगा। बताया जाता है कि, लाइन ब्लॉक से अन्य मार्ग की दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इससे बंगाल व कोल्हान के सैकड़ो यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।