Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Disruptions from Kharagpur to Howrah Due to Santaragachi Yard Expansion

जनशताब्दी सहित टाटा की डेढ़ दर्जन ट्रेनें एक से 23 मार्च तक रहेंगी रद्द

संतरागाछी यार्ड के विस्तार के कारण 1 मार्च से 23 मार्च के बीच खड़गपुर से हावड़ा के बीच कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। डेढ़ दर्जन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को कठिनाई होगी। कुछ ट्रेनों के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 10 Feb 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
जनशताब्दी सहित टाटा की डेढ़ दर्जन ट्रेनें एक से 23 मार्च तक रहेंगी रद्द

संतरागाछी यार्ड विस्तार के कारण खड़गपुर से हावड़ा के बीच लाइन ब्लॉक होगा। इससे 1 मार्च से 23 मार्च के बीच टाटानगर में विभिन्न मार्ग की डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, पांच ट्रेनों को समय बदलकर चलाने का आदेश है। हालांकि, दक्षिण पूर्व जोन से अभी ट्रेनों को रद्द करने का आदेश टाटानगर नहीं आया है। ट्रेनों को रद्द करने से हजारों यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी। रेलवे के अनुसार, शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस 1 व 22 मार्च, बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस 3 व 23 मार्च, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 8 व 9 मार्च, हटिया-हावड़ा क्रियायोगा एक्सप्रेस 8 व 21 मार्च, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा 9 व 22 मार्च, जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 8 व 9 मार्च, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 22 व 13 मार्च, अहमदाबाद-हावड़ा 21 व 22 मार्च और हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 व 23 मार्च को रद्द रहेगी। वहीं, शालीमार से बादामपहाड़ एक्सप्रेस नहीं आने पर राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस भी रद्द होने की उम्मीद है।

इधर, लाइन ब्लॉक के दौरान हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत 23 मार्च को 3 घंटे, मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 21 को चार घंटे, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 21 को चार घंटे, मुंबई-हावड़ा मेल 21 को ढाई घंटे और जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 22 को तीन घंटे देर से रवाना होगी। इस दौरान हावड़ा घाटशिला 9 मार्च और हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस 8 व 22 मार्च को रद्द रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें