Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTrain Cancellations and Route Changes Affect Multiple Routes Due to Line Blocks

टाटानगर में 14 को मुंबई, अहमदाबाद और नांदेड़ की ट्रेनें रद्द

टाटानगर से हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेंगी। नागपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण यह आदेश हुआ है। टाटानगर-इतवारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 Aug 2024 12:06 PM
share Share

टाटानगर से बुधवार को हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। नागपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। इससे रविवार को भी मुंबई मार्ग की ट्रेनें रद्द थीं, जबकि टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन 20 अगस्त तक अप-डाउन में बंद है। बताया जाता है कि हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 15 व 17 अगस्त, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 17 व 19 अगस्त, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 17 अगस्त, शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 18 व 20 अगस्त व शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस 19 अगस्त तक रद्द रहेगी। वहीं, आद्रा में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 12, 14 व 17 अगस्त को बदले मार्ग पर चलेगी। इसके अलावा कोयंबटूर के पास लाइन ब्लॉक के कारण एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 अगस्त तक बदले मार्ग पर चलेगी। विजयवाड़ा की लाइन ब्लॉक से टाटानगर-यशवंतपुर और टाटानगर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 21 अगस्त, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 26 अगस्त, धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 1 सितंबर, हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 26 अगस्त, हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 1 सितंबर व जसीडीह-तांब्रम एक्सप्रेस को 28 अगस्त तक मार्ग से चलाने का आदेश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें